मै

"जीवन के हर विषम संघर्ष मे अगर परिणाम देखोगे तो तुम्हारा कल तुम्हारी सोच से उतना ही दुर हो जाएगा..जितना ओस की बुन्दो का ठहरावपन"..
दुर्गेश 'सोनी'

Thursday 4 August 2011

पीडा


मै अपने अन्तस्थ
रुपाकारो से
ह्रदय का पावन
अभिषेक कर रहा हु
मथ रहा हु
भीतर ही भीतर
अपने द्वन्द्वो को बुनकर
बना रहा हु जाल
खगो के लिए
उपद्रवियो के लिए...
मेरा निमित्त
अथाह हिलोरे खा रहा
बिछोह स्फ़ुरण को
वह बढना चाह रहा
पथिक कि भॉति
पर! जाने क्यु पॉव गढ गये
रुक गये थम गये है ...
मै बैचेनी से
भर जाता हु निविडता से
उपद्रवियो द्वारा
मुझे आनन फ़ानन मे
काफ़िले से मिटाना चाहते है
वजुद को मिटाना चाहते है...
आखिर 
ये पीडा,दर्द,रव
सोच की शान्ति मे
डुब जाते है
निशंक 
एक मनुज के अंहकार मे
दब जाते है......
दुर्गेश 'सोनी'

No comments:

Post a Comment